Accident : बोरवेल वाहन ने ढाई साल की बच्ची को रौंदा, ग्रामीणों ने किया हंगामा, चालक गिरफ्तार
कोरबा। Accident जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगोई बछेरा में एक बोरवेल वाहन ने ढाई साल की बच्ची को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके में पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया और आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : Accident : तेज रफ्तार ट्रैक्टर जोख नदी के पुल से नीचे गिरी, चालक की मौत…
बता दें कि ग्राम नगोई बछेरा में एक बच्ची खेलते-खेलते सड़क तक पहुंच गई। इस दौरान सड़क से गुजर रही बोरवेल गाड़ी के नीचे बच्ची आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त बच्ची के परिजन नहाने गए हुए थे। इस घटना से आसपास के लोग एकत्रित हो गए और जमकर हंगामा किया। इस घटना की जानकारी कटघोरा थाना को मिलते ही तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और वहां उग्र हो रहे ग्रामीणों को शांत कराया और बोरवेल गाड़ी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।