Maharashtra Political Crisis : सियासी संकट पर ‘मुन्ना त्रिपाठी’ ने किया ट्वीट, बोले- सेल…सेल…सेल…, फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
मुंबई। Maharashtra Political Crisis महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अनुमान लगाया जा रहा हैं कि उद्धव ठाकरे कभी भी अपना इस्तीफा दे सकते हैं। फ़िलहाल इसके आसार काम होते जा रहे हैं। इसके लिए शिवसेना के सहयोगी दलों की बैठक लगातार जारी हैं। इसी बीच मुर्जापुर फेम एक्टर दिव्येंदु उर्फ़ मुन्ना त्रिपाठी ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीटर पर तंज कसा हैं।
Read More : Maharashtra Crisis : उद्धव ठाकरे के लिए बहुमत साबित करना अब होगा और कठिन ! एकनाथ शिंदे के साथ सूरत जाने 34 विधायक और 7 निर्दलीय विधायक पहुंचे एयरपोर्ट
दिव्येंदु ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘सेल…सेल…सेल…MLA ले लो…।’ दिव्येंदु का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इसे लगभग 15 हजार लाइक्स और 2000 से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। एक्टर के इस ट्वीट पर अब लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है।
SALE… SALE…SALE….
MLA lelooooooo
Politics is only a PROFESSION for these so called ‘leaders’
— divyenndu (@divyenndu) June 22, 2022
फैंस दे रहे प्रतिक्रिया
एक्टर के ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘बिलकुल सही कहा सर।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं।’ इसके अलावा एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘जनता टैक्स देती रही नेता मजे करते रहे।’