Crime News : महिला की आत्महत्या के मामले में फरार पति चढ़ा पुलिस के हत्थे, पहले भी हो चुकी है गिरफ्तारी
एस के मिनोचा, कोरिया। Crime News जनकपुर-जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत शादीशुदा महिला को शारीरिक और मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के बाद उसे आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में फरार पति को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जनकपुर दीपेश सैनी ने बताया कि यह घटना 19 नवम्बर 2021 के शाम 6-7 बजे के लगभग की है जब शीला बैगा ने अपने घर मे मिटटी तेल डालकर आग लगा ली थी। मृतिका शीला बैगा की मेडिकल कालेज अस्पताल अम्बिकापुर में ईलाज के दौरान 22 नवंबर 2021 को रात 1 बजे मौत हो गई थी।
Read More : Crime News : स्कूटी चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, खरीददार भी हुआ गिरफ्तार
मृतिका शीला पति कैलाश कुमार बैगा ने अपने मरणासन्न बयान में बताया था कि उसके ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रुप से हमेशा प्रताड़ित करते थे। साथ ही हमेशा उसे घर छोड़कर चले जाने को कहते थे। इसी बात से नाराज होकर उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा लिया था।
उसने आगे बताया था कि आरोपिया बिरझानिया, पार्वती बैगा, रामदीन बैगा तीनों रोज घर से चले जाने को कहते थे और मृतिका का पति कैलाश कुमार बैगा आये दिन मारपीट करता था जिस कारण से प्रताडित होकर उसने अपने आप को आग लगा लिया था।
Read More : Crime News : एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला फर्जी नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे…
महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी और आरोपियों के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने पर बिरझानियां पति स्व. घुरसेन बैगा जाति बैगा उम्र 70 साल निवासी सिंगरौली, पार्वती बैगा पति रामदीन बैगा जाति बैगा उम्र 40 साल निवासी सिंगरौली, रामदीन बैगा पिता स्व. तानी बैगा जाति बैगा उम्र 45 साल निवासी सिंगरौली थाना जनकपुर जिला कोरिया छग को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था।
मामले में फरार आरोपी कैलाश कुमार बैगा पिता रामगोपाल बैगा जाति बैगा उम्र 32 साल निवासी सिंगरौली थाना जनकपुर को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। मामले की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपेश सैनी, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, मदन राजवाडे, गुलाल साय राजवाडे, प्रियंका पाण्डेय की सराहनीय भुमिका रही।