Cricket Story : शतक जड़ने से महज एक रन से चुके डेविड वार्नर, 99 रन पर स्टंप आउट होने वाले बने दूसरे खिलाड़ी, भारत के यह बल्लेबाज है पहले नंबर पर
कोलंबो। Cricket Story श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हरा दिया। एक समय में दुनिया भर की सभी टीमों को धूल छठा देने वाली श्रीलंका की टीम कुछ साल पहले एक एक मैच जीतने के लिए तरस रही थी। Cricket Story इसके पीछे का कारण हैं दिग्गज खिलाड़ियों का एक साथ रिटायर हो जाना। इसके बाद क्रिकेट बोर्ड में भी कपङा को लेकर काफी समस्याएँ कड़ी हुई। Cricket Story
Read More : Cricket Story : इरफान पठान की बस में हुई थी जमकर पिटाई, पूर्व ऑलराउंडर ने खुद सुनाई कहानी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
लेकिन पिछले साल भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद श्रीलंका ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। Cricket Story ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में श्रीलंका 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। कल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चरिथ असलंका के शतक (110 रन) की बदौलत 49 ओवर में 258 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 50 ओवर में 254 रन पर सिमट गई।
डेविड वॉर्नर की पारी बेकार गई। वे 112 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हुए और एक रन से अपने 19वें वनडे शतक से चूक गए। अपनी पारी में वॉर्नर ने 12 चौके लगाए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 38वें ओवर में धनंजय डिसिल्वा ने विकेटकीपर डिकवेला के हाथों स्टंप आउट कराया। वे वनडे में 99 के स्कोर पर स्टंप आउट होने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने।
उनसे पहले भारत के वीवीएस लक्ष्मण साल 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर स्टंप हुए थे। इतना ही नहीं, वॉर्नर वनडे में 99 पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले मैथ्यू हेडन 2001 में भारत के खिलाफ और एडम गिलक्रिस्ट 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 99 पर आउट हुए थे। वनडे में सबसे ज्यादा बार एक रन से शतक से चूकने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है। वे वनडे में तीन बार 99 के फेर में पवेलियन लौटे थे।