उपेन्द्र द्विवेदी बनाए गए छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस MCB के नए जिलाध्यक्ष
CG छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन रायपुर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव पी. एल. पूनिया प्रभारी छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल, सहप्रभारी छत्तीसगढ़ चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का सहप्रभारी छत्तीसगढ़, मोहन मरकाम प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों के नियुक्ति की सूची जारी कर दी है।
एस के मिनोचा, कोरिया। CG छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामविलास साहू ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन रायपुर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव पी. एल. पूनिया प्रभारी छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल, सहप्रभारी छत्तीसगढ़ चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का सहप्रभारी छत्तीसगढ़, मोहन मरकाम प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों के नियुक्ति की सूची जारी कर दी है।
नव गठित मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिलाध्यक्ष के रूप में उपेन्द्र द्विवेदी को जिम्मेदारी दी गई है। अपनी नियुक्ति के बाद द्विवेदी ने संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वो उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। सदैव पार्टी की रीति नीति के अनुसार काम करेंगे और संगठन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को शामिल करेंगे।
उपेन्द्र द्विवेदी को छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर का जिलाध्यक्ष नियुक्त किये जाने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है। द्विवेदी द्वारा जिलाध्यक्ष की कमान संभालने के बाद उनके मित्रों और शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है।