BREAKING :राजधानी में खुलने जा रहा 11 नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल, महापौर एजाज ढेबर ने की थी मांग, पढ़िए खास खबर

रायपुर। शहरवासियों को जल्द स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल की सुविधा मिलने जा रही है। महापौर एजाज ढेबर लगातार शहर में आत्मानंद स्कूल निर्माण की मांग करते रहे। इसका ही नतीजा जल्द यह सुविधा भी लोगो को मिलने जा रही है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने जिला कार्यालय के मीटिंग हॉल में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज 33 नागरिकों और प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याएं बताई। ग्राम सिवनी (नारा) के श्री मनबोध सेन ने बताया कि उसे अपना कारोबर फिर से शुरू करने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। कलेक्टर ने जिला लीड बैंक के माध्यम से उन्हें लोन दिलाने के निर्देश दिए। रायपुर के श्री विपिन गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उनके स्वरोजगार में कठिनाई आई। वे अपने बच्चें को कक्षा 11वीं में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में प्रवेश दिलाना चाहते हैं। कलेक्टर ने कहा कि रायपुर जिले में जल्द ही 11 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल खुलना प्रस्तावित है। उम्मीद है इससे अनेक बच्चों का एडमिशन इन स्कूलों में होगा।