TELEGRAM PREMIUM LAUNCH : टेलीग्राम यूज़र्स की बल्ले-बल्ले, कंपनी की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस हुई लॉन्च, 4 जीबी तक की फ़ाइल कर पीऍंगे शेयर
New Delhi : क्लाउड बेस्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Telegram ने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च किया है। इससे Telegram के 700 मिलियन यूज़र्स को इसका फायदा मिलेगा। Telegram Premium में कई एक्सक्लूसिव फीचर्स दिए गए हैं। इस टेलीग्राम प्रीमियम के तहत फास्टर डाउनलोड स्पीड, लार्ज फाइल साइज अपलोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं. TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार, Telegram Premium प्लान की कीमत लगभग 4.99 डॉलर (390 रुपये) प्रति महीने होगी।
फिलहाल भारत में सब्सक्रिप्शन की कीमत की अभी जानकारी सामने नहीं आई है। मगर माना जा रहा है कि Telegram इसके बारे में आने वाले समय में घोषणा कर सकता है। फीचर्स की बात करें तो Telegram Premium से यूजर्स 4GB तक फाइल साइज को सेंड कर सकते हैं। TELEGRAM PREMIUM LAUNCH
Read More : नंबर वन हुआ Telegram एप, टिकटॉक, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे एप्स को पीछे छोड़ा, इस वजह से मिला फायदा
अब तक मौजूदा टेलीग्राम पर यूजर्स के पास 2GB तक फाइल साइज भेजने का ऑप्शन होता है। सभी यूजर्स जिनके पास सब्सक्रिप्शन है या नहीं वो भी 2GB से बड़े फाइल साइज को डाउनलोड कर पाएंगे। Telegram Premium से यूजर्स को ज्यादा डाउनलोड स्पीड भी मिलेगी। TELEGRAM PREMIUM LAUNCH
Read More : Whatsapp के मुकाबले Telegram ज्यादा सेफ ! सीक्रेट चैट करना चाहते हैं, तो ऐसे करें सेटिंग
जो सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें 20 चैट फोल्डर तक क्रिएट कर सकते हैं जिसमें 200 चैट्स हो सकते हैं। यूजर्स को नए चैट मैनेजमेंट टूल्स भी दिए जाएंगे। प्रीमियम यूजर्स मेन चैट लिस्ट में 10 चैट्स तक को पिन कर सकते हैं। इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को प्रीमियम बैज भी दिया जाएगा। ये चैटलिस्ट में उनके सामने दिखेगा।