Raipur Breaking: मेकाहारा हॉस्पिटल के सामने मिला नवजात शिशु का शव, मौके पर पहुंचे विधायक कुलदीप जुनेजा…
रायपुर, Raipur Breaking: राजधानी रायपुर के मेकाहारा अस्पातल के सामने एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद मौके पर विधायक कुलदीप जुनेजा सहित राजधानी पुलिस पहुंच गई है.
विधायक जुनेजा ने ही पुलिस को सूचित किया और कहा कि भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध है पर आज भी लोग इस प्रकार के अनैतिक कार्यो को अंजाम देते है, बता दे कि विधायक कार्यालय और केंद्रीय जेल के बीच सड़क पर आजकल में ही जन्में नवजात शिशु का शव मिला है, स्थानीय और विधायक जुनेजा ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया.
नवजात की पहचान एक बालिका के रूप हुई.नवजात के चेहरे स्पष्ट नही थे, और बालिका महज 2 से 3 दिनो की. पहले जन्मलिया होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा. नवजात के शरीर से भ्रूण नली तक अलग नही हुई, निर्दयी माता पिता नवजात को सड़क पर बिना संकोच मरने छोड़ दिया, जुनेजा ने पुलिस को सूचित किया नवजात शिशु के शव का पंचनामा किया।