Job Alert: कोल इंडिया में निकली बम्पर भर्ती, खनन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन में इंजीनियर युवाओं लिए सुनहरा मौका, 80 हजार तक होगा सैलरी…
बिलासपुर, Job Alert: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओ के लिए यह खबर काम की साबित हो सकती है, देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) में अधिकारी वर्ग के 1050 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भर्ती गेट परीक्षा के माध्यम से होगी। यहां खनन (mining), सिविल, (civil) इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) एंड टेली कम्यूनिकेशन (tele communication), सिस्टम (system) जैसे पदों पर नियुक्ति की जा रही है। भर्ती के लिए 23 जून से ऑनलाइन आवेदन पत्र (online application form) जमा किए जाएंगे। योग्यता के अनुसार प्रतियोगी 22 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे।
कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) केंद्र सरकार (Central government) का उपक्रम है, जो देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है। केंद्र सरकार (Central government) के कोयला मंत्रालय के निर्देश पर कोल इंडिया (Coal India) ने भर्ती के लिए विज्ञापन (advertisement) जारी किया है। 1050 पदों में 444 सामान्य पद हैं। ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 105, एससी के लिए 148, एसटी के 81 और ओबीसी के लिए 272 पदों पर भर्तियां हाेंगी।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
माइनिंग के 699 पद : सामान्य- 295, EWS-70, SC-98, ST-55 और OBC-181 पद
सिविल के 160 पद : सामान्य-71, EWS- 16, SC-21, ST-12 और OBC- 40 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन के 124 पद : सामान्य-52, EWS-12, SC-18, ST-9 और OBC- 33 पद
सिस्टम एवं ईडीपी के 67 पद : सामान्य-26, EWS-7, SC-11, ST- 5 और OBC-18 पद
शैक्षिक योग्यता
गेट परीक्षा में स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा
माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन :60 फीसदी अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में BE/BTech/BSc (Engg.)
सिस्टम एवं ईडीपी : कंप्यूटर साइंस से BE/BTech/BSc (Engg.)/, कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ IT या MCA
आयु सीमा
30 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षण के लिए भारत सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
वेतनमान
युवाओं को कंपनी में पहले प्रशिक्षु के तौर पर नियुक्ति दी जाएगी। वेतन 60 हजार से 80 हजार रुपए, जो कि ग्रेड-पे के अनुसार बढ़ेगा।
आवेदन
इसके लिए आवेदन 23 जून को सुबह 10 बजे से लेकर 22 जुलाई को रात 11.59 बजे तक किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतियोगी कोल इंडिया कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।