Corona Update: तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का संक्रमण, राजधानी बना हॉट स्पॉट, मिले 69 नए केस…
रायपुर: Corona Update: कोरोना एक बार फिर रफ़्तार पकड़ते दिख रहा है, दिन ब दिन नए मामलो में वृद्धि देखने को मिल रही है, आज प्रदेश में कुल 69 मरीज मिले है, सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर से सामने आये है, यहां बीते दिन 16 मामले सामने आए है. वही 38 कोरोना से ठीक हुए मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वही शनिवार को 6372 सैंपल की जांच में 94 संक्रमित और रविवार को 2448 नमूने जांच में 46 मरीज मिले थे। इसके चलते शनिवार को संक्रमण दर 1.48% और रविवार को 2.05% तक पहुंच गई थी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को दिन भर में कोरोना संदिग्धों के 7477 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 69 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह कोरोना संक्रमण की दर 0.92% रह गई है। सोमवार को कोरोना की वजह से किसी मरीज की मौत की रिपोर्ट नहीं है।
कोरोना के एक्टिव केस 463 हुए
सोमवार को 38 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद भी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 463 हो गई है। एक दिन पहले यह संख्या केवल 432 ही थी। सबसे अधिक 129 मरीज रायपुर में हैं। दुर्ग में 73, बिलासपुर में 49 और सरगुजा में 25 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोरबा में 24, सूरजपुर में 21, कबीरधाम में 20 और राजनांदगांव में 18 मरीज हैं।