CG News : स्वस्थ तन और मन के लिए नियमित रूप से करें योग : विधायक डॉ जायसवाल
कोरिया एसके मिनोचा। CG News अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के संचालक एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में रामानुज मिनी स्टेडियम में सामूहिक योगाभ्यास का जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
Read More : CG News : ट्यूबवेल का तार टूटा, करेंट की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत…
मानवता के लिए योग थीम पर आधारित आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज जिले में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह, उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत, जिला स्तरीय अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए और योग कर तन-मन से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
विधायक डॉ जायसवाल ने कहा कि योग मन को शांत करता है, जो शरीर के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अत्यंत तनावग्रस्त रहते हैं, जिससे बीमारियों से घिर जाते हैं। समय के अभाव के कारण वे अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नहीं दे पाते। स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन आधा घंटा योग करके भी स्वस्थ जीवन का आनंद लिया जा सकता है।
Read More : CG NEWS : कटघोरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बस स्टैंड में लूट का आरोपी हुआ गिरफ्तार
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय आयोजन के साथ ही विकासखंड मनेन्द्रगढ़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय लाहिड़ी महाविद्यालय चिरमिरी में भी सामूहिक योग प्रदर्शन किया गया।
जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा बैठकर, पेट और पीठ के बल लेटकर, खड़े होकर आदि विभिन्न तरीकों से योगाभ्यास कराया गया।
इनमें मुख्य रूप से वृक्षासन, ताड़ासन, पद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, मकरासन, भुजंगासन, पवनमुक्तासन, शवासन आदि अभ्यास कराए गए। इसके साथ ही कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम भी कराया गया। आज योग दिवस के अवसर पर पूरे जिले में कार्यक्रम आयोजित कर सामूहिक योगाभ्यास किया गया।