CG Crime : बोरवले कर्मचारी से लूटपाट करने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे…
रायपुर। CG Crime खम्हारडीह पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक नग मोबाइल, मोटरसाइकिल जब्त किया है।
Read More : CG Crime : तीन सूने मकानों में किया था चोरी, नशे की लत और अन्य शौक को पूरा करने वारदात को देता था अंजाम…
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों का नाम अनिल निहाल 22 वर्ष, भागीरथी विभार 21 व काली उर्फ दीपक 27 वर्ष है। बताया जाता है कि तीनों आरोपी रविवार को मोटरसाइकिल में सवार होकर सुरेश्वर महादेव मंदिर के पास पहुंचे और बोरवेल खनन का काम कर रहे लोगों को चाकू की नोक पर डरा धमका कर मोबाइल व पैसे लूटकर भाग निकले। पुलिस ने मामले में आज आरोेपियों को गिरफ्तार कर चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइजल जब्त किया है।