BREAKING : भूकंप के झटके से हिला अंडमान द्वीप, जान बचाने घर से बाहर निकले लोग, इतनी थी तीव्रता
नई दिल्ली, एजेंसी । पोर्टब्लेयर, अंडमान और निकोबार में मंगलवार सुबहलोगों ने भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) भूकंप करीब 5 बजकर 30 मिनट में आया था। रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की जान माल की हानि की खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र द्वीप से 165 किमी दक्षिण पूर्व में बताया जा रहा है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद कई लोग अपने घरों से बाहर खुली जगह के लिए निकले।
READ MORE : yoga day : योग दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कर दिया निरोग रहने का संदेश
इससे पहले 9 मई को रात करीब 1 बजक 11 मिनट पर भूकंप देखने को मिली थी जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है. वहीं 1 मई को 4.1 तीव्रता की भूकंप मापी गई. यह शनिवार की रात 11 बजे देखने को मिला था. इसका केंध्र अंडमान में दिगिलपुर से 3 किमी दक्षिण पश्चिम में स्थित था.