RAHUL HEALTH UPDATE : स्वस्थ होकर अब राहुल घर जाने को तैयार, सीएम भूपेश बघेल ने शेयर की फोटो…
रायपुर। RAHUL HEALTH UPDATE: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा (Janjgir–Champa) जिले में 105 घंटे से ज्यादा वक्त तक 65 फुट गहरे गड्ढे में फंसे रहने वाले राहुल का उपचार बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में जारी है उसकी सेहत सुधर रही है, इसी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुछ फोटो शेयर की है जिसमे राहुल हस्ता हुआ नज़र आ रहा है।
अपना राहुल बिल्कुल स्वस्थ@JanjgirDist में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है। वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी। मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। pic.twitter.com/EQO8NKqmp8
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 20, 2022
जांजगीर जिले में बोरवेल से निकाले जाने के बाद अपोलो बिलासपुर में अपना इलाज करा रहे राहुल साहू का स्वास्थ्य अब बिल्कुल ठीक है, वह ठीक से खा रहा है और चल रहा है, जल्द ही दौड़ेगा भी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि बिलासपुर (Bilaspur) के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) के गहन चिकित्सा कक्ष में इन दिनों एक मां और बेटे राहुल साहू का स्नेह प्यार नजर आ रहा है, बेटे के चेहरे से मां की निगाहें हटने का नाम नहीं ले रही आखिर हो भी क्यों ना मौत को मात देकर उसका बेटा जो उसके सामने है.