CryptoMarket Boom : क्रिप्टो मार्केट में आयी तेज़ी, Bitcoin के साथ Dogecoin में हुई इतने फीसदी की बढ़ोतरी
New Delhi : CryptoMarket Boom पिछले हफ्ते गिरावट के बाद आज क्रिप्टो मार्केट में तेज़ी आयी है। Bitcoin और Etherium दोनों में ही 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ जहां बिटकॉइन टूटकर 19,000 डॉलर के नीचे आ गया था तो वहीं Dogecoin भी 1,000 डॉलर के नीचे आ गया था।
हालांकि, सोमवार को इस ट्रेंड में बदलाव देखा गया और क्रिप्टोकरेंसी बाजार में तेजी CryptoMarket Boom देखी गई। जानकरी अनुसार, ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में पिछले 24 घंटे के दौरान 9.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 20,079.48 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। Etherium ने 12.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,082 डॉलर पर कारोबार किया। इसी तर्ज पर Dogecoin भी 12.5 प्रतिशत के उछाल के साथ आज 0.08513 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। CryptoMarket Boom
Read More : Cryptocurrency: निवेश करना हुआ आसान, अब मिलेगा SIP की सुविधा, जानें क्या कहते है एक्सपर्ट्स…
बाकि क्रिप्टोकरेंसीज को देखें तो आज ज्यादातर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे CryptoMarket Boom। क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप बढ़कर 885.72 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, क्रिप्टोकरेंसी के टोटल ट्रेडिंग वैल्यू में लगभग 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। जिससे अब क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडर्स को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं।
Read More : crypto fraud : भारत में हजार करोड़ के क्रिप्टोकरेंसी घोटाले का हुआ खुलासा, लीगल होने के बाद उजागर हुआ यह मामला, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर…
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve System) द्वारा हाल ही में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गयी थी, जिसके चलते बाजारों में लिक्विडिटी कम हो रही है। साथ ही इसके चलते क्रिप्टो निवेशकों की धारणाएं प्रभावित हुई हैं। इस साल की शुरुआत से देखें तो सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन अबतक 57 प्रतिशत, जबकि Etherium में 70 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। इंफलेनेशन पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए अलग अलग देशों के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी है। जिसके चलते डिजिटल एसेट्स में बिकवाली देखी जा रही है। CryptoMarket Boom
Read More : CryptoCurrency : मार्केट में आई तेज़ी, Bitcoin में 33 हज़ार तो इथीरियम में 2,039 रुपए से अधिक की बढ़त
सेल्सियस जैसे कर्जदाता द्वारा क्रिपटोकरेंसी से निकासी पर रोक और डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) एप्लिकेशंस द्वारा पैसों की लगातार निकासी पर लगाम लगाने के उपायों से भी क्रिप्टोकरेंसी उद्योग में अनिश्चितता देखी जा रही है। CryptoMarket Boom