Crime : गौवंश की तस्करी कर रहे तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 9 मवेशी जब्त…
धमतरी। Crime जिले के कुरूद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौवंश की तस्करी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे में 9 मवेशी को जब्त किया है।
Read More : Crime : स्कार्पियों के अंदर जुआ खेलते 6 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 लाख से अधिक का कैश जब्त..
बता दें कि कुरूद पुलिस को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से सूचना मिली थी कि ग्राम गाड़ादीही परखंदा मोड़ के पास वाहन क्रमांक सीजी 05 डीजे 0653 में कुछ लोग मवेशी को लेकर जा रहे है। जिसे पुलिस के टीम ने घेराबंदी कर वाहन को रोके और तलाशी लिए तो उसमें 2 बछिया और 7 बछड़े थे। जिसे अवैध रूप से लेकर जा रहे थे। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
Read More : CG Crime : तीन सूने मकानों में किया था चोरी, नशे की लत और अन्य शौक को पूरा करने वारदात को देता था अंजाम…
वाहन में सवार तीन लोगों से पूछताछ किए तो अपना नाम हेमंत साहू, शेषनारायण साहू व घनश्याम पटेल बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4,6,10,11 क, घ, ज पशु क्रूरता एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।