Crime News : स्कूटी चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, खरीददार भी हुआ गिरफ्तार
कोरिया, एस के मिनोचा। Crime News जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम चेर से स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की स्कूटी को खरीदने वाले को भी पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मंगलचंद धरकार निवासी चेर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो अपना ईलाज कराने 14 जून 2022 को रायपुर गया था। Crime News जब वो 16 जून को वापस आया तो उसके देखा कि घर के आँगन मे रखी स्कूटी गायब थी। उसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था। Crime News
Read More : Crime News : एटीएम टैम्पिरिंग का मास्टरमाइंड चढ़ा पलिस के हत्थे, मशीन से छेड़छाड़ कर निकाला था हजारों रूपए
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर बैकुंठपुर पुलिस ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को दी जिसके बाद उनके निर्देश और मार्गदर्शन मे विशेष टीम द्वारा विवेचना करने पर पता चला कि घटना दिनांक के बाद से संदेही कृष्ण कुमार बंसोर भी नही दिख रहा है। संदेही कृष्ण कुमार की खोजबीन शुरू की गई तो उसके मिलने पर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने ग्राम चेर से घर के अंदर से स्कूटी चोरी करना स्वीकार कर लिया।
उसने बताया कि स्कूटी को सुमीत गुप्ता ओड़गी नाका को बेच दिया है। आरोपी के बयान के बाद पुलिस ने सुमीत गुप्ता के कब्जे से स्कूटी को बरामद कर लिया और आरोपी कृष्ण कुमार को चोरी के आरोप में तथा सुमीत गुप्ता को चोरी की संपत्ति जानते हुए खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।