Crime : स्कार्पियों के अंदर जुआ खेलते 6 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे, 2 लाख से अधिक का कैश जब्त..
महासमुंद। Crime सरायपाली पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर झिलमिला में दबिश देकर स्कार्पियों के अंदर जुआ खेलते 6 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तासपत्ती सहित नकदी 2 लाख 3 हजार, नकदी सहित 6 नग मोबाइल व स्कार्पियों वाहन जब्त किया है।
Read More : CG Crime : तीन सूने मकानों में किया था चोरी, नशे की लत और अन्य शौक को पूरा करने वारदात को देता था अंजाम…
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों में विक्रांत थवाइत, कुंदन थवाईत, भुनेश्वर प्रसाद तिवारी, देवनारायण महिलांगे, लखन साहू व लखन निषाद हैं। बताया जाता है कि ये सभी आरोपी 32 केवी के पीछे झिलमिला में स्कार्पियों को खड़ी कर उसके अंदर जुआ खेल रहे थे। जिससे पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।