CG News : जल जीवन मिशन के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
कोरिया एस के मिनोचा। जल जीवन मिशन के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन ने आज सहायक क्रियान्वयन एजेंसी (आईएसए) व उनके सदस्यों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत हुई। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। CG News
Read More : CG : बिजली पोल पर गिरी आकाशीय बिजली, एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे…
लाइवलीहुड कॉलेज सलका में आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम जल स्वच्छता समिति सदस्य, पंचायती राज संस्था प्रतिनिधि तथा सहयोगी एजेंसी के सदस्यों को स्वच्छ जल एवं स्वच्छता विषय पर विभिन्न विशेषज्ञों ने विस्तार जानकारी दी। साथ ही पेयजल प्रबंधन में सामुदायिक भागीदारी, जल जीवन मिशन के उद्देश्य, पेयजल के सम्बंध में स्थानीय स्वशासन के दायित्व, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिती के कार्यों के सम्बंध में भी चर्चा की गई। CG News
Read More : CG : पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार पहुंचे प्रेसक्लब, 2023 तक प्रत्येक घर पहुंचेगी नल जल योजना..
कार्यक्रम में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने सदस्यों को ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को मिशन के उद्देश्य की जानकारी देते जल संरक्षण हेतु जागरुक करने कहा। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता को ग्राम पंचायतों में भ्रमण हेतु समिति के सदस्यों का रोस्टर तैयार किए जाने के निर्देश दिए। शर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित सदस्यों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर घर तक योजना का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। CG News
Read More : CG Crime : बलवा मामले में एक ही परिवार के 7 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल…
CG News इस दौरान सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी योजना की सफलता के लिए जनभागीदारी बहुत आवश्यक है, लोगों को जागरूक कर योजना को सफल बनाने में भूमिका निभाएं। कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता समर सिंह, प्रशिक्षक अजहर कुरैशी एवं श्री राजू राठौर मौजूद रहे।