CG Crime : बलवा मामले में एक ही परिवार के 7 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों में 2 महिलाएं भी शामिल…
कोरबा। CG Crime बेमई पुलिस चौकी क्षेत्र के गेरवाघाट नहर के पास पुराने विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने दो सगे भाईयों से गाली-गलौज कर मारपीट किया था। जिसमें पुलिस ने बलवा का अपराध दर्ज कर एक ही परिवार के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
Read More : CG Crime : ज्वेलर्स शॉप के छत तोड़कर अंदर घुसे चोर, नकदी सहित 8 लाख के जेवर पार…
बता दें कि 7 जून को प्रार्थी सोनू मलिक 30 वर्ष ने थाना में शिकायत किया कि गेवराघाट नहर के पास पुराने विवाद को लेकर आरोपी भोलू केवट, मन टिकरी, भोको एवं उसके घर के अन्य सदस्य गाली-गलौज कर उसके भाई पुरूषोत्तम मलिक से मारपीट किए। जिससे बीच बचाव करने पहुंचे सोनू मलिक के साथ भी लाठी डंडा से आरोपियों ने मारपीट किए।
Read More : Crime News : स्कूटी चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, खरीददार भी हुआ गिरफ्तार
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148,149 एवं 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ा गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रामखिलावन उर्फ भोलू केवट 21 वर्ष, अजय केवट 25 वर्ष, अनारकली केवट 43 वर्ष कृष्ण कुमार केवट 48 वर्ष, राजेंद्र कुमार केवट 32 वर्ष सहित दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया है।