BIG BREAKING : अग्निवीर के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति भवन तक किया मार्च, सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- संविदा नहीं, नियमित रोजगार की गारंटी दें’
नई दिल्ली। BIG BREAKING नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई और अग्निपथ योजना के विरोध में आज कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में भाग लिया।
कांग्रेस नेता व राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली पुलिस पर बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्वक धरना दे रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस उन पर हमला कर रही है और उन्हें रोका जा रहा है।
Read More : Big Breaking : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हुए दिल्ली रवाना, रमन सिंह के बयान पर किया पलटवार
इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संसद भवन पहुंचकर पार्लियामेंट्री बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात की।
इसके बाद ज्ञापन सौंपने के लिए राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान CM भूपेश बघेल ने अपने हाथ में तख्ती पकड़े हुए थे। जिसमे लिखा हुआ था कि देश के युवाओं को संविदा नहीं, नियमित रोजगार की गारंटी दें।’