Big Accident : तेज रफ्तार अर्टिगा कार खड़ी ट्रेलर से टकराई, 4 की मौत, 1 घायल…
बिलासपुर। Big Accident जिले में सोमवार की सुबह रतनपुर रोड स्थित भरारी गांव के पास एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार अनियंत्रित कार खड़ी ट्रेलर में जा घुसी। इस हादसे में कार सवार 3 की मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है।
Read More : Big Accident : बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 5 की मौत, कई घायल…
बता दें कि कोरबा के बुधवारी बाजार के पास रहने वाले हिमांशु सिंह, सूरज राठौर, अक्षय दुबे, इंदु ठाकुर और तान्या रविवार की रात अर्टिगा कार में सवार होकर बिलासपुर तरफ आने के लिए निकले थे। वे रतनपुर क्षेत्र के भरारी के पास पहुंचे थे, उसी समय सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर को कार चालक नहीं देख पाया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी।
Read More : Big Accident Caught in CCTV : CCTV में कैद हुआ बड़ा हादसा, सब्जी खरीद रहे थे लोग , तेज रफ़्तार टैंकर ने कुचल दिया, देखें वीडियो
इस हादसे में कार सवार हिंमांशु सिंह, सूरज राठौर और अक्षय दुबे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इंदु ठाकुर और तान्या गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां इंदु ठाकुर ने भी दम तोड़ दिया, वही तान्या का इलाज चल रहा है। बहरहाल रतनपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।