CG WEATHER REPORT: Sunday बना Funday, मौसम हुआ सुहाना, गरज-चमक के साथ राजधानी सहित आसपास के इलाको में बारिश हुई शुरू, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
रायपुर:CG WEATHER REPORT: राजधानी में अब मानसून का इंतजार ख़तम होते दिख रहा है, रायपुर में आज सुबह से ही बारिश के आसार दिखाई पड़ रहे थे, सुबह से ही काले बादल छाये हुए थे जिसको देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि आज का संडे लोगो के लिए फंडे बनने वाला है, बारिश के होते ही राजधानी के लोगो चेहरे में मुस्कान आ गई वही रायपुर से सटे दुर्ग-भिलाई का मौसम का हाल कुछ ऐसे ही रहा, नौकरी पेशे वालो के लिए मानो आज ख़ुशी का ठिकाना न रहा हो छुट्टी के दिन मानसून की पहली बारिश हो, इसकी खुशी की बात ही अलग है। आज का मौसम ही कुछ ऐसा था।
वहीं घने काले बादलों ने पूरे प्रदेश में डेरा जमा लिया है। राजधानी के साथ-साथ चांपा, जांजगीर और मरवाही में शनिवार से ही को भारी बरसात दर्ज हुई। लेकिन बस्तर से लेकर दुर्ग तक के इलाके करीब-करीब सूखे ही रहे। यह वह इलाका है जहां मौसम विभाग ने मानसून सक्रिय होने की घोषणा की है। बलौदा बाजार में 40.3 मिमी, कसडोल में 23.3 और बिलाईगढ़ में 21.2 मिमी की बरसात रिकॉर्ड की गई है। धमतरी के नगरी में 32.6 मिमी, बालोद में 44.6, डोंडी लोहारा में 32.3 और गुंडरदेही में 28.6 मिमी बरसात बताई जा रही है।