RAIPUR RAILWAY : रेलवे से टूटता जा रहा यात्रियों का भरोसा, दो दिनों में 66 रद्द कर रेलवे ने बढ़ाई मुश्किलें, आज ये ट्रेन रहेगी रद्द, देखिए लिस्ट
शनिवार को अनूपपुर में तीसरी रेल लाइन कार्य से रद्द की 18 ट्रेनें
रायपुर। कोयला ढुलाई की वजह से लगातार ट्रेनों के रद्द होने की वजह से पिछले तीन महीने से यात्री पहले ही बेहद परेशान हैं, लेकिन रेलवे लगातार यात्रियों को झटके दे रहा है। पहले ही 24 ट्रेनें रद्द होने के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे यात्रियों को पहले तो शुक्रवार को 22 ट्रेनों के रद्द होने से झटका लगा। इन ट्रेनों के यात्री रिफंड भी नहीं ले पाए थे कि रेलवे ने शनिवार को एक बार फिर 18 ट्रेनों को रद्द कर की सूचना जारी कर दी। रेलवे ने शनिवार को अनूपपुर-अमलाई सेक्शन में तीसरी रेल लाइन विद्युतीकरण के चलते 19 से 27 जून तक 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें जम्मू, कानपुर, उदयपुर, वलसाड, दिल्ली, नौतनवा समेत गोंदिया, चिरमिरी जाने वाली ट्रेनें शामिल है। लगातार ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों का रेलवे पर भरोसा टूटता जा रहा है। अचानक ट्रेनें रद्द होने से पैसे रिफंड लेने और सफर का नया मध्यम चुनने की व्यस्तता एक बार फिर बढ़ गई है।
READ MORE : Gupt Navratri 2022 : इस माह के अंत से शुरू होने वाली है गुप्त नवरात्री, जानें डेट व घटस्थापना मुहूर्त व खास बातें
अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर देशभर में चल रहे प्रदर्शन के कारण रेलवे ने बिहार से रविवार को ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। इसलिए आज दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस और 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अलावा सिकंदराबाद से रवाना होने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 जून को दरभंगा से 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द करने का फैसला रेलवे ने लिया है।
READ MORE : CG Crime : सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
1. 19 से 25 जून तक 18257 बिलासपुर –चिरिमिरी एक्सप्रेस रद्द
2. 20 से 26 जून तक 18258 चिरमिरी -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
3. 25 जून को 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द
4. 26 जून को 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द
5. 23 जून को 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द
6. 26 जून को 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द
7. 19 जून को 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द
8. 22 जून को 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द
9. 21 जून को 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द
10. 23 जून को 12550 जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
11. 20, 23 व 25 जून को 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द
12. 21, 24 व 26 जून को 12824 निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रद्द
13. 22 व 24 मार्च को 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द
14. 24 व 26 जून को 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
15. 19 और 21 जून 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द
16. 20 व 22 जून को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
17. 19 से 26 जून तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द
18. 20 से 27 जून तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द