Juhi Vyas First Runner-up Mrs. India: जूही व्यास ने लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, बनी Mrs. India फर्स्ट रनर अप…
रायपुर: छत्तीसगढ़ की 31 वर्षीय जूही व्यास Juhi Vyas First Runner-up Mrs. India ने मुंबई में आयोजित मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया, उन्होंने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने छत्तीसगढ़ वासियों का आभार भी जताया, उल्लेखनीय है कि सफलता के बाद ही 18 जून को छत्तीसगढ़ पहुंची, संयुक्त परिवार में निवासरत जुहो के परिजन दुर्ग व रायपुर में रहते हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जूही
जूही पेशे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उन्होंने अपने जुनून को अपने पैसे में हावी नहीं होने दिया और दोनों क्षेत्रों में सफलता पूर्वक अपना दखल बरकरार रखा जूही ने बताया कि मिसेस इंडिया आईएनसी के ग्रैंड फिनाले 15 जून को नेस्को सेंटर, गोरेगांव, मुंबई में आयोजित किया गया इस शो के सम्मानित जूरी पैनल में अभिनेत्री सोहा अली खान, अभिनेता विवेक ओबरॉय, क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन, पूर्व मिस वर्ल्ड आदिति गोवित्रीकर और मिसेज इंडिया आईएनसी के संस्थापक और सीईओ मोहिनी शर्मा जैसी हस्तियां शामिल थी इस प्रतियोगिता में सरगम कौशल विजेता घोषित किया गया अशोक को सचिन कुम्भर ने होस्ट किया था
दो बच्चो की माँ है जूही, 2 साल में 17 किलो वजन किया कम
जूही ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह इस उपलब्धि से ज्यादा खुश नहीं है वह कहती हैं कि मैं विनर बनना चाहती थी जूही ने बताया कि मैंने 2 साल पहले इसकी तैयारी की जब मेरा छोटा बेबी ढाई साल का था कड़ी मेहनत के चलते मैंने 15 से 17 किलो वजन कम किया यह बहुत कठिन था किसी एक मेंटर के जरिए संभव नहीं होता अलग-अलग टॉपिक के लिए मेंटल होते हैं फैमिली में पति शांतनु व्यास और दो बच्चे हैं दिन में गृहस्थी के चलते टाइम नहीं मिल पाता था तो मैं रात 9:00 बजे के बाद वर्कआउट किया करती थी मैं वह मेकअप आर्टिस्ट और हेयर ड्रेसर हूं आगे मैं अमेरिका में होने वाले मैसेज गैलेक्सी इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व करूंगी।
इंटरव्यू में पूछा गया यह सवाल
जूही ने बताया कि इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि ऐसा कौन सा मौका था जब आप ने तय किया कि पेजेंट्री में आना है इस पर उन्होंने कहा मेरा जो प्रोफेशन है उससे मैं आम तौर पर देखती हूं कि महिलाएं शादी के बाद अपना कैरियर छोड़ देती है वह हतोत्साहित हो जाती है उन्हें लाइफ में कुछ करने नहीं मिलता है उन्हें देखकर मुझे प्रेरणा मिली अगर मैं कुछ करती हूं तो उनके लिए उदाहरण बनोगे।
View this post on Instagram
इंस्टाग्राम में आने लगे मैसेज
जूही ने बताया कि इंस्टाग्राम में गर्ल्स लगातार मैसेज कर रही है कि आप से हमें प्रेरणा मिली है, और हम भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं बहुत ही गर्व की बात है कि छोटे शहर की लड़की अगर इस लेवल के प्लेटफार्म पर पहुंच सकती है और कुछ अच्छी कर सकती है तो लोगों में कुछ करने की इच्छा शक्ति जागृत होती है.
View this post on Instagram
रायपुर एयरपोर्ट में किया गया स्वागत
जूही जब मुंबई से रायपुर एयरपोर्ट पहुंची तो उनके परिवार व मित्रजनो ने उनका स्वागत ढोल-नगाड़ो के साथ किया, वह मौजूद लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram