Crime : छाता और क्रिकेट टेनिस बाल चोरी करने वाले तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
रायपुर। Crime पुरानी बस्ती पुलिस के टीम ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए छाता व क्रिकेट टेनिस बाल के कार्टून जब्त किए है।
Read More : CG Crime : घर में धन गड़े होने को झांसा देकर 4 लाख की ठगी, दो फर्जी तांत्रिक के खिलाफ जुर्म दर्ज…
बता दें कि पकड़े गए आरोपियों का नाम अनिल यादव उर्फ दादु 29 वर्ष, उमेश साहू उर्फ भालु 22 वर्ष व लखन तिवारी 22 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पकड़ाए गए सभी आरोपी खोखोपारा के रहने वाले है। बताया जाता है कि आरोपी उमेश व अनिल गोलबाजार स्थित दुकान गोपाल ज्वेलर्स में काम करते है। गोपाल ज्वेलर्स का गोडाउन नवापारा फौव्वारा चौक से एक कार्टुन में रखे दो पेटी के अंदर 60 डिब्बा कुल 360 नग विक्की टेनिस क्रिकेट बाल, 98 नग फोल्डींग छाता विभिन्न रंग का तथा 10 नग नार्मल छाता विभिन्न रंग का कुल कीमती 25500 रूपए को चोरी करना स्वीकार किए है।
Read More : CG Crime : फर्जी नक्सली बनकर लूट की वारदात को देते थे अंजाम, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…
चोरी करने के बाद आरोपियों ने सामान को लखन तिवारी के घर छिपाकर रखे थे। जिससे पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।