CG Crime: चाकू मार कर की गई ड्राइवर की हत्या, बीजेपी नेता का भी नाम आया सामने
भिलाई, CG Crime: राजधानी से सटे भिलाई में एक ट्रक ड्राइवर की बीती रात हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वारदात को अंजाम देने वालों में एक भाजयुमो नेता का नाम सामने आ रहा है. जानकारी के अनुसार, शनिवार रात तकरीबन 11.30 बजे के आसपास बिहारी मोहल्ला पंचमुखी मंदिर के पास शारदापारा वार्ड-32 कैंप-2 में रहने वाले ट्रक ड्राइवर रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई.
READ MORE:Big Breaking: स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो…
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया है कि जोश इब्राहिम उर्फ सोना, टिंपू उर्फ अमन भारती, पिंटू सिंह और भाजयुमो नेता लोकेश ने अपने साथियों के साथ रंजीत सिंह को इतना मारा की उसकी मौत हो गई. इसके बाद उन लोगो ने रंजीत को सुपेला अस्पताल के पास फेंक कर चले गए. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है, जिनमें से तीन को हिरासत में लिया है. सीएसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि रंजीत सिंह (20 वर्ष वर्षीय) बीती देर रात 12 बजे अपने दो दोस्तों के साथ साईं नगर में मंदिर के पास बैठा था. इसी दौरान 5 लोग फार्च्यूनर कार से वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला करने वालों में भाजयुमो नेता लोकेश भी शामिल था. लोकेश और उसके साथियों को हमला करता देख रंजीत के दो दोस्त वहां से भाग गए. इसके बाद इन लोगों ने रंजीत को पकड़ लिया. इसके बाद बेसबॉल बैट और चाकू से इतना मारा की उसकी मौत हो गई