CG Breaking: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक सहित 52 बकरियों की मौत…
गरियाबंद, CG Breaking: बारिश के का मौसम आते ही जगह-जगह बिजली गिरने की भी खबर आते रहती है, इसी बीच छत्तीसगढ़ के गरियाबंद से बड़ी खबर आ रही है जहां जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक सहित 52 बकरियों की मौके पर मौत हो हो गई, युवक बकरियों को लेके चराने निकला था तभी वह और सभी बकरियां आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई. यह घटना गरियाबंद के सहसपुर के सरगी नाला की घटना है.