Big Accident: बेमौत मारे गए एक ही परिवार के चार लोग, कार और कंटेनर ट्रक की आपस में टक्कर, डाइवर को आ गई थी नींद…
लखनऊ, Big Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार और एक कंटेनर ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक शशि शेखर के अनुसार यह हादसा हसनगंज थाना इलाके में सुबह पांच बजे से छह बजे के बीच हुआ। एक्सिडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह परिवार को गाड़ी में फसे लोगो को बहार निकालकर लखनऊ के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अखिलेश मिश्रा (40 वर्षीय), उनकी पत्नी बबीता मिश्रा (36 वर्षीय), बेटी ज्योति मिश्रा (10 वर्षीय) और भतीजी प्रियांशी (12 वर्षीय) को मृत घोषित कर दिया गया।
READ MORE:Big Accident : बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, 5 की मौत, कई घायल…
हादसे में घायल दो लोगों को उन्नाव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार परिवार एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने सीवान जा रहा था। पुलिस के मुताबिक हादसा उस समय हुआ जब कंटेनर चालक को नींद आने से कंटेनर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वो डिवाइडर तोड़कर कार से जा भिड़ा। हसनगंज थाने के एसएचओ अखिलेश चंद्र पांडेय के अनुसार सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक चालक को आ गई नींद, बेमौत मारे गए एक ही परिवार के चार लोग#RoadAccident #ACCIDENT #UttarPradesh #Up pic.twitter.com/Md6wSVSS8y
— TCP 24 News (@tcp24News) June 19, 2022