BREAKING : सामने आई राहुल की ब्लड कल्चर रिपोर्ट, शरीर में पहुंचा इंफेक्शन लेकिन खतरे से बाहर
बिलासपुर। जांजगीर-चांपा के पिरहीद गांव में बोरवेल से रेस्क्यू किए गए 10 वर्षीय राहुल साहू की ब्लड कल्चर रिपोर्ट शुक्रवार की शाम आ गई। इसमें ब्लड तक इंफेक्शन पहुंचने का पता चला है। अपोलो अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि भर्ती होने के साथ ही बालक को इंफेक्शन कम करने के लिए दवाई दी जा रही है। इसलिए घबराने की अवश्यकता नहीं है। स्वास्थ्य में सुधार होने पर शुक्रवार की रात राहुल को जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया।
READ MORE : #saverahulabhiyan Update: राहुल के ब्लड में स्यूडोमोनास बैक्टीरिया का अटैक, कल्चर रिपोर्ट पॉजिटिव धड़कन 150 तक बढ़ी हुई लीवर और मसल्स पर असर हाथ पैर में भारी अकड़न…
राहुल साहू के ब्लड कल्चर की दूसरी रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में ब्लड में इंफेक्शन पहुंचने की पुष्टि की गई है। हालांकि स्थिति गंभीर नहीं है। इसलिए दवा में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दवा की डोज भी पहले की तरह रहेगी। इसके साथ ही राहुल के इलाज को लेकर दिल्ली के सीनियर डाक्टरों की टीम से लगातार सलाह ली जा रही है। इधर, ब्लड कल्चर की रिपोर्ट के बाद डाक्टर और राहुल के स्वजन ने राहत की सांस ली है।