Urfi Javed Bikini Video : उर्फी का नया अवतार सोशल मीडिया में हुआ वायरल, इस बार फूलों को बनाया बिकिनी, ट्रोल्स बोले उर्फी तेरे जवाब नहीं
मुंबई। सोशल मीडिया में उर्फी अपने अजीब हरकत और अनोखे कपड़ो के चलते अक्सर चर्चा में बानी रहती है। लोग भी उर्फी के वीडियो और फोटो को वायरल कर जमकर ट्रोल भी करते है। एक बार फिर उर्फी नए अवतार अपने में नजर आई, जिसकी तस्वीर और फोटो उसने सोशल मिडिया में उपलोड कर दिया। वीडियो के जारी होते ही सोशल मीडिया में पारा फिर गर्म हो चूका है। क्योंकी इस बार उर्फी ने फूलों को बिकनी बना दिया है।
READ MORE : पहले तो सिर्फ बोल्ड फोटो से कहर ढाती थी उर्फी, अब डांस कर के फैंस को कर रही बेकाबू, लोगो ने कहा – काश रोज़ ऐसे ही…
वैसे देखा जाए तो उर्फी जावेद को ट्रोल करने वालों की संख्या बड़ी होती है लेकिन कुछ लोग उनकी तारीफ भी करते नहीं थकते हैं। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो शेयर किया है। वीडियो को ध्यान से देखने पर समझ आएगा कि उर्फी जावेद ने बिकिनी के ऊपर ही इन फूलों को चिपकाया है। उर्फी का वीडियो देखते ही एक शख्स ने लिखा है, ‘आपका कॉन्फिडेंस गजब है…हर चीज के साथ एक्सपेरिमेंट कर ही लेती हैं।’ वहीं लोग उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग भी कर रहे हैं। उन्हें ट्रोल करने वाले एक यूजर ने लिखा है, ‘यार तुम्हारा लेवल ही अलग है।’
https://www.instagram.com/urf7i/?utm_source=ig_embed&ig_rid=9bc02f2a-794b-4f8a-b78c-cd83b600ec98