Nia Sharma Bold Photoshoot : लाइमलाइट बटोरने के चक्कर में Nia Sharma को पैंट का बटन खोलना पड़ा भारी, हुई ट्रोलर्स का शिकार, बोले – वाहियात…..
Nia Sharma Bold Photoshoot टीवी सीरियल की चर्चित ऐक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) ने हाल ही में अपने फैंस के साथ बेहद बोल्ड और बोल्ड फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है। जिसके पोस्ट होने के बाद यह इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। सामने आई फोटोज में निया ने डेनिम का टॉप और जीन्स कैरी कर रखी है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। इस फोटोज़ में वह बेहद बोल्ड एंड हॉट नज़र आ रही है।
Read More : Nia Sharma Bold: बटन खोल कर दिखाया अपना हॉट अवतार… फैंस बोले अब नहीं होता इंतजार
टीवी जगत में निया शर्मा (Nia Sharma) को सबसे बोल्ड ऐक्ट्रेस माना जाता है। Nia Sharma Bold Photoshoot शेयर फोटोज में ओवरऑल उनका लुका काफी बोल्ड नजर आ रहा है, लेकिन एक गलती के चलते सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे है। दरअसल, फोटोज में देखा जा सकता है कि उन्होंने अपनी जीन्स का बटन खोल रखा है। ज्यादातर ने उनके इस फैशन सेंस को वाहियात बताया है। वहीं, कुछ तो उन्हें नॉनसेंस तक कह दिया।
निया को नेटिजन्स ने लताड़ा – Nia Sharma Bold Photoshoot
एक शख्स ने लिखा- पूरी जिप बंद कर लेती तो ज्यादा अच्छी लगती। एक ने गुस्से में सवाल पूछा- ये फैशन है, वाहियात। एक ने लिखा- फैशन तो ठीक है लेकिन लुक बहुत घटिया है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- कहते हैं कलाकार से प्रेरणा मिलती है .. तो कलाकार से क्या प्रेरणा लेनी चाहिए, की या कितने कम कपड़े पहन सकते है आप।
Read More : NIA SHARMA ने वीडियो किया शेयर, बोल्डनेस की पार की सारी हदें , फैंस को आया गुस्सा, देखें वीडियो
एक बोला- गर्मी ज्यादा लग रही है अब तो। एक ने लिखा- यार कुछ भी कहो पेट तो इनका ही है….इधर 21 की उमर में ही दो टायर हैं मेरे। एक ने लिखा- फैशन के नाम पर नॉनसेंस। एक ने लिखा- जीन्स का बटन लगाना भूल गई शायद। एक ने सलाह देते हुए लिखा- बटन लगा लो। एक बोला- पैसे कमाने का अच्छा तरीका। इसी तरह कईयों ने निया को बुरा-भला कहा। वहीं, कुछ ने उनके लुक की तारीफ भी की। Nia Sharma Bold Photoshoot