Good News : आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत, सस्ता होगा तेल! इतने फीसदी बढ़ गया उत्पादन…
रायपुर। Good News आम आदमी के लिए रहत भरी खबर सामने आई हैं। इंडोनेशिया द्वारा पाम ऑयल एक्सपोर्ट पर लगी रोक हटाने के बाद अब देश में इसकी सप्लाई बढ़ने लगी है । साथ ही रूस से सूरजमुखी तेल का भी आयात शुरू हो गया है। Good News जिससे आने वाले दिनों में खाने वाले तेल की कीमतों में और गिरावट की उम्मीद है। Good News
ओरिगो ई-मंडी की रिसर्च में बताया गया है कि इस साल सरसों का उत्पादन रिकॉर्ड 11.5 से 12 मिलियन टन हो सकता है। जबकि सरसों तेल का उत्पादन 4.4 से 4.8 मिलियन टन के बीच होने का अनुमान है। यह पिछले साल से 28 परसेंट से भी ज्यादा है। इससे सरसों के तेल की कीमत (Mustard Oil Price) काफी कम हो सकती है। साल 2021-22 में सरसों की ज्यादा खेती की वजह से ऐसा संभव होगा।
Read More : Good News : iPhone 14 के लॉन्च से पहले बेहद सस्ता हुआ iPhone 13, मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट, जाने डिटेल्स…
ओरिगो ई-मंडी के रिसर्चर के अनुसार सरसों तेल का उत्पादन 4.4 से 4.8 मिलियन टन के बीच रहना चाहिए। उपरोक्त गणना 40 फीसदी ऑयल कंटेंट वाली सरसों के 11.5 से 12 मिलियन टन उत्पादन पर आधारित है। हालांकि, उद्योग के दिग्गजों का मानना है कि इस सीजन में सरसों में तेल की मात्रा 40.5 फीसदी के आसपास है और अगर 11 मिलियन टन के उत्पादन पर यही मात्रा रहती है तो सरसों तेल उत्पादन 3.67 मिलियन टन के बजाय 4.455 मिलियन टन रहना चाहिए।
फसल वर्ष 2021-22 में भारत सरसों मील का उत्पादन 28.3 फीसदी बढ़कर 5.75 मिलियन टन होने का अनुमान है, जबकि 2020-21 में 4.48 मिलियन टन का उत्पादन हुआ था. कई स्थानीय और कई अंतरराष्ट्रीय कारण हैं जिसकी वजह से अभी खाद्य तेलों के दाम में नरमी रहेगी। इस समय 10 लीटर सरसों के तेल का थोक दाम 1426 रुपये है।