CG : केंद्र की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ भोपालपटनम, भैरमगढ़, बीजापुर और उसूर में कांग्रेसियों ने दिया धरना

CG

गुप्तेश्वर जोशी,बीजापुर। CG शुक्रवार को बीजापुर ज़िले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों भोपालपटनम, भैरमगढ़, बीजापुर और उसूर में कांग्रेसियों ने केंद्र की मोदी व भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम भोपालपटनम, भैरमगढ़, बीजापुर और उसूर को ज्ञापन सौंपा कांग्रेसियों द्वारा महामहिम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में माँग करते हुए कहा कि वर्तमान केंद्र की मोदी व भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक विद्वेषवश सत्ता के ताकत CG का दुरुपयोग करते हुए केंद्रीय एजेंसियों जैसे प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई, आयकर सहित विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रूप से दबाव पूर्वक कार्रवाई करते हुए डराने व दबाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका कांग्रेश जन कड़े शब्दों में विरोध करते हैं। CG

Read More : CG Crime : पुलिस ने दुकानों में दी दबिश, आईफोन के Duplicate Accessories के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

 

पिछले 3 दिनों से केंद्र की मोदी व भाजपा सरकार ने पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यालय में प्रवेश की अनुमति के बिना अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय को किले के रूप में बदल दिया है मोदी सरकार की पुलिस नेताओं कार्यकर्ताओं एवं पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है सत्य की इस लड़ाई के लिए सत्याग्रह शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने के लिए केंद्र की मोदी व भाजपा सरकार क्रूरतापूर्वक बल का प्रयोग कर रही है ।

CG

जिसका कांग्रेस पार्टी कड़ी शब्दों में निंदा करता हैं। देश में लोकतांत्रिक व प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने हेतु इस प्रकार की दबाव पूर्वक कार्रवाई पर रोक लगाए जाने तथा एआईसीसी मुख्यालय में घटित उक्त मामले को संज्ञान में लेकर प्रकरण पर हस्तक्षेप करते हुए केंद्र की मोदी व भाजपा सरकार को इस पर तत्काल रोक लगाए जाने हेतु समुचित निर्देश देने की माँग महामहिम राष्ट्रपति से कांग्रेसियों ने की है।

इस दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, ज़िला पंचायत सदस्य नीना रावतियाउद्दे, बसंत राव ताटी, सरिता चापा, पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, दशरथ कुंजाम, सहदेव नेगी, नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, रिंकी कोरम, रमेश पामभोई, लच्छु राम मौर्य रमेश यालम, मंगल राना, वेणुगोपाल राव, सुकलु पुनेम, प्रवीण डोंगरे, के. जी. सत्यम, सालिक नागवंशी, अनीश खान, मनधर नाग, सुखदेव नाग, मनोज अवलम, जनपद अध्यक्ष अनिता तेलम, श्रीनिवास बीराबोईना, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य रत्ना सोडी, विनोद तालुकदार के अलावा बड़ी संख्या में चारों ब्लॉक के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button