Good News : VI लेकर आया है धमाकेदार ऑफर, यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले, आप भी उठाना चाहते है फायदा तो पढ़े पूरी खबर…
दिल्ली। Good News बढ़ते महंगाई के बीच VI के यूजर्स के लिए खुशखबरी सामने आई हैं। Vodafone-Idea एक धमाकेदार प्लान लेकर आया है। telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी यूजर्स को रिचार्ज कराने पर टोटल 2400 रुपये (24 बार 100 रुपये का कैशबैक) देगी। यह ऑफर सिर्फ उनके लिए है जो 2G यूज कर रहे हैं। Good News कैशबैक के लिए इन 2G यूजर्स को 4G हैंडसेट्स का इस्तेमाल शुरू करना होगा।
Read More : Good News : VI ने यूजर्स के लिए लाया धासू Plan, अब कम दाम में मिलेगा OTT का फायदा, जानकर खुशी से झूम जाएंगे आप…
बता दे कि 100 रुपये कैशबैक प्रति माह की पेशकश करके कंपनी 2G यूजर्स को 4G फोन खरीदने के लिए प्रेरित करने की कोशिश कर रही है। Good News वही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह ऑफर 30 जून तक ही है।
जानिए कैसे उठा सकते हैं-
- यदि आप वीआई के 2जी हैंडसेट यूजर हैं, तो आपको 4जी फोन में अपग्रेड करना होगा।
- यदि आप एक योग्य ग्राहक हैं, तो आपको वीआई से एक मैसेज प्राप्त होगा।
- 299 रुपये के प्लान या उससे अधिक के अनलिमिटेड पैक के साथ लगातार 24 महीने तक हर महीने 100 रुपये कैशबैक प्राप्त करने के लिए रिचार्ज करें।
- My Coupons सेक्शन में अपने Rs 100 x 24 मासिक कैशबैक कूपन देखने के लिए Vi ऐप डाउनलोड करें।
- 299 रुपये और उससे अधिक के अनलिमिटेड प्लान के अगले 24 रिचार्ज के लिए 100 रुपये मंथली कैशबैक कूपन का लाभ उठाएं।
Read More : Good News: IRCTC यूजर्स के लिए बड़ी खबर, रेलवे टिकट बुकिंग के नियम में हुआ बदलाव, जाने क्या इसका फायदा..
सिर्फ ये उठा सकते है लाभ
यह ऑफ़र केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए लागू है। इसलिए अगर आप कंपनी से 100 रुपये कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रीपेड से पोस्टपेड पर स्विच न करें। फिर अगले 24 महीनों के लिए 299 रुपये और उससे अधिक की प्रीपेड प्लान के साथ रिचार्ज करना बंद न करें अन्यथा ऑफर हटा दिया जाएगा।