Cricket Story : इस बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा का सपना, वनडे में ठोक दिया तिहरा शतक, 50 बाउंड्री जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड…
रायपुर। Cricket Story क्रिकेट में रोजके नए रिकॉर्ड बनाते और टूटते रहते हैं। कोई गेंदबाज कभी अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको चौका देते हैं तो कभी बल्लेबाज रनों का अम्बार लगाकर वर्ड रिकॉर्ड बना देते हैं। जब रनों की बात क्र ही रहें है तो हम रोहित शर्मा को कैसे छोड़ सकते हैं। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं। Cricket Story वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रनो का हैं। इस मैच में रोहित तिहरा शतक जड़ने से चूक गए थे लेकिन एक बल्लेबाज ने यह कारनामा कर दिखाया। Cricket Story
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टेफान नीरो ( Steffan Nero ) ने वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्टेफान नीरो ( Steffan Nero ) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 309 रनों की पारी खेली। पारी के दौरान ( Steffan Nero ) अंत तक आउट नहीं हुए। स्टेफान ( Steffan Nero ) वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
Read More : Cricket Story : ईसाई से मुस्लिम बना ये खिलाड़ी, अब टीम इंडिया को रनों के लिए तरसाया, 5 साल- 51 मैचों के बाद मिला इंडिया का टिकट…
ब्लाइंड क्रिकेट वनडे में इससे पहले सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मसूद जान के नाम था। पाक के मसूद ने 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 262 रनों की पारी खेली थी। Cricket Story हालांकि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ( Steffan Nero ) ने अब इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
नीरो ने 140 गेंद में ठोके डाले 309 रन
स्टेफान नीरो ( Steffan Nero ) ने 140 गेंदों में तिहरा शतक जड़ा। उनके ( Steffan Nero ) बल्ले से 49 चौके और एक छक्का निकला। 40 ओवर के इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 541 रन बना डाले जो कि किसी भी टीम का वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर है। नीरो ( Steffan Nero ) के अलावा माइकल जैनिस ने 58 और ब्रियूर माइगा ने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। Cricket Story 542 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम महज 272 रन ही बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को 269 रनों की विशाल जीत हासिल हुई।
Catch all the highlights from Steffan Nero's incredible record breaking TRIPLE century at the Commonwealth Bank International Cricket Inclusion Series!
The Australian Blind Cricket Team batter is averaging 523 with the bat for the series 🇦🇺 #ICIS22 #ASportForAll pic.twitter.com/BqKm1F62Ev
— MyCricket (@MyCricketAus) June 14, 2022
बता दें स्टेफान नीरो ( Steffan Nero ) ने अबतक इस सीरीज में तीन ही पारियां खेली हैं। नीरो ने तीनों मैचों में ही शतक जड़ा है। नीरो ( Steffan Nero ) ने इससे पहले 146 गेंदों में 112 रन बनाए थे और साथ ही वो 47 गेंदों में नाबाद 101 रन भी ठोक चुके हैं।