CG Weather Update: राजधानी में नहीं दिख रहा प्री-मानसून का असर, न्यायधानी में आधी रात तक हुई झमाझम बारिश…
रायपुर, CG Weather Update: मानसून इस बार पहले ही 1 हप्ते लेट आई उसके बावजूद भी राजधानी में में इसका कोई असर नहीं दिख रहा है, राजधानी रायपुर के अलावा बाकि क्षेत्रो में झमाझम बारिश हुई मौसम विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार रायगढ़, जांजगीर, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद सहित कई क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश के चेतावनी दी गई है. छत्तीसगढ़ में कल सबसे ज्यादा बारिश पेंड्रा रोड 7 सेमी और सबसे काम सहसपुर, लोहरा में 1-1 में सेमी बारिश दर्ज की गई.
द्रोणिका के सक्रिय होने से बदलाव
मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से असम तक स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण बिहार से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक स्थित है। इसके कारण छत्तीसगढ़ के मौसम में भी बदलाव हुआ है। वर्षा का सिलसिला अभी आने वाले दिनों में बने रहने की संभावना है।