CG Crime : पड़ोसी युवक ने किया पत्नी से छेड़छाड़, नाराज पति ने टंगिया से हमला कर की हत्या, गिरफ्तार…
जशपुर। CG Crime पत्थलगांव थाना क्षेत्र के चंदरपुर में बीती रात एक युवक ने घर में सो रहे पड़ोसी युवक पर टंगिया से हमला कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : CG Crime : महिला के गले से चेन छिनकर भाग रहा था युवक, किस्मत निकली खराब पकड़ा गया…
बता दें कि मृतक मुकेश पैंकरा बीती रात अपने घर के आंगन में खाट पर सोया हुआ था। तभी पड़ोस में रहने वाला आरोपी रामकुमार पैंकरा उर्फ बूटा 28 वर्ष आया और टंगिया से मुकेश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे चीखने की आवाज सुनकर मृतक मुकेश की मां बाहर आई तो आरोपी वहां से भाग निकला। जिसके बाद मुकेश की मां ने घटना की जानकारी अपने पति नंगु सिंह पैकरा को दी।
Read More : CG Crime : 50 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, घर में बनाता था महुआ का शराब…
नंगु की शिकायत पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपी रामकुमार पैकरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि मुकेश उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करता था, जिससे नाराज होकर उसने उसकी हत्या की है। पुलिस ने आरोपी के पास से खून से सने टंगिया व कपड़ा बरामद किया है।