CG Crime : नौकरी लगाने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी, बंटी-बबली चढ़े पुलिस के हत्थे…
कोरबा। CG Crime धमतरी जिले में लोगों को नौकरी लगाने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी करने वाले बंटी-बबली को पिपरिया पुलिस ने कोरबा पुलिस के मदद से गिरफ्तार किया है।
Read More : CG Crime : कमांडर जीप को चुराकर विभिन्न पार्ट्स में किया तब्दिल, बेचने के फिराक में घुम रहे 4 शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
बता दें कि आरोपी असीम खान और उसकी पत्नी रेहाना खान कोरबा के एमपी नगर के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि आरोपी दंपत्ति ने धमतरी जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र के बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई लोगों से 17 लाख की ठगी कर ली। जब नौकरी नहीं दिलवा पाए तो पीड़ितों ने मामले की शिकायत पिपरिया थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपी दंपत्ति की पतासाजी कर कोरबा पहुंची और कोरबा पुलिस के मदद से दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी दंपत्ति से पूछताछ कर रही है।