Big Breaking : राजधानी के पहाड़गंज इलाके में गिरी इमारत, अब तक 3 लोगों को रेस्क्यू किया गया, हादसे में 1 बच्चे की मौत
New Delhi : Big Breaking देश की राजधानी में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली (Delhi) के पहाड़गंज इलाके में एक ईमारत गिर गयी है। जिससे आसपास के इलाके में हडकंप मच गया है। घटना रात 8 :30 बजे की है। सूचना पर दमकल की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची।
अब तक तीन साल की एक बच्ची और दो लड़कियों को बचाया जा चुका है। अभी कितने लोग दबे हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। Big Breaking
Read More : DelhiRiots: हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली ही नहीं, हरिद्वार और बरेली में भी हुई साजिश, जानिए ग्राउंड जीरो के हालात
ढहे हुए मकान के मलबे से अब तक एक तीन साल का बच्चा, दो लड़कियों और उनके पिता को बचाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अमजद नाम के 3.5 साल के बच्चे को मृत घोषितकर दिया गया है। वहीं, 1.5 साल की जरीना, 8 साल की अलीफा और 52 साल के उनके पिता मोहम्मद जहीर अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जो इमारत गिरी है वह करीब 100 वर्ष पुराना सिनेमा घर था। कब्जे के चक्कर में यह परिवार यहां रहता था। Big Breaking
A house collapse call was received from the Paharganj area near Khanna market and The Vivek Hotel at 2040 hours today. So far, one three-year-old child, two girls and their father rescued from the collapsed structure: Delhi Fire Department
— ANI (@ANI) June 16, 2022
Paharganj building collapse | We are assisting the agencies conducting the rescue operation. A three-year-old child who has been rescued is in serious condition: Suresh Malik, Divisional Warden-Paharganj, Civil Defence pic.twitter.com/tu06nPHJeo
— ANI (@ANI) June 16, 2022