Viral Video: डांस करते-करते दूल्हे ने दुल्हन के मुँह में मारी लात, वीडियों देख लोग बोले- बस खत्म, टाटा, बाय-बाय…. तलाक…
नई दिल्ली, Viral Video: शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन की जिंदगी का सबसे हसीन दिन होता है, नए कपल अपने इस दिन के हर एक पल को जीना चाहते है, क्योंकि उनको पता है की दिन दुबारा लौट कर नहीं आएगा, इसीलिए शादियों में तमाम तरह के इंतजाम किए जाते हैं, ताकि वो हमेशा-हमेशा के लिए यादगार रहे. शादियों में वैसे डांस न हो तो फिर मजा ही नहीं आता.
डांस के बिना ऐसा लगता है जैसे शादी अधूरी हो. शादी वाले दिन सिर्फ बाराती ही नहीं बल्कि कभी-कभी देखने को मिलता है कि मनपसंद गाना सुनकर दूल्हा-दुल्हन भी थिरकने लगते हैं या फिर डांस करने का मन हो तो मनपसंद गाना चलवा भी देते हैं और उसपर खूब झूमते हैं. सोशल मीडिया पर भी अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल (Viral Videos) होते रहते हैं, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ठुमका (Bride Groom Dance) लगाते नजर आते हैं.
READ MORE:Viral Video: आतंक मचा रहा “पिंकी गैंग” पिज़्ज़ा गर्ल पर जमकर बरसाएं लात-घुसे, सड़क में गिराकर नोचे बाल, देखें वीडियों…
लेकिन आज हम ऐसे वीडियो की बात कर रहे है जिसमे , डांस करने के जुनून में दूल्हा ऐसा सनका कि उसने दुल्हन के ही मुंह पर एक जोरदार लात मार दी, जिससे दुल्हन धड़ाम से नीचे गिर गई. हालांकि गिरते ही दूल्हे ने उसे संभाल भी लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन कुर्सी पर बैठी हुई है और वहीं उसके सामने खड़े होकर दूल्हा डांस कर रहा है. देखें वीडियों-
Le falta un poco de agilidad pic.twitter.com/TREJBWvwsk
— Los Negros Del Ataúd ⚰ (@NegrosConAtaud) June 11, 2022