BREAKING : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा, देश में दोगुना हुए संक्रमित मरीज, जानिए एक्टिव केस
एक दिन में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई, देश में एक्टिव केस की संख्या 3089 बढ़कर 53,637 हो गई है
रायपुर। कोरोना वायरस (corona virus) को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 38 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीज़ों की पहचान हुई और 10 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक, एक दिन में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. देश में एक्टिव केस की संख्या 3089 बढ़कर 53,637 हो गई है. हालांकि दैनिक संक्रमण दर 2 फीसदी ही है. बता दें कि पिछले 3 दिनों तक लगातार रोजाना 8 हजार से ज्यादा केस आए थे, हालांकि मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी गई थी और कुल 6594 नए मरीज दर्ज किए गए थे. इससे पहले सोमवार को 8,084 नए मरीज मिले थे. उससे पहले 10 जून को 8,328 नए और 11 जून को 8,582 केस आए थे.
मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में कोरोना के 4,40,278 टेस्ट किए गए हैं. टीकाकरण की बात करें तो 13,58,607 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. अब तक वैक्सीन की कुल 195 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा 787 की बढ़ोतरी महाराष्ट्र में दर्ज की गई. उसके बाद दिल्ली में 616, केरल में 406, कर्नाटक में 196 का इजाफा हुआ. उत्तराखंड और त्रिपुरा ऐसे राज्य रहे, जहां एक्टिव मामलों में कमी आई है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है. 24 घंटे में 5718 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसमें से सबसे ज्यादा 2165 लोग महाराष्ट्र में और 1576 लोग केरल में ठीक हुए. अब तक कुल 4,26,67,088 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं.