BREAKING : दिल्ली में ED के खिलाफ धरने पर बैठे भूपेश बघेल, कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल
रायपुर। ED के खिलाफ भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता मंगलवार को धरने पर बैठ गए है. कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।” आगे कांग्रेस नेता ने कहा – ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते।