Big Breaking: CM बघेल ने कसा तंज, कहा- मै नक्सल प्रदेश से आता हूँ, मुझे Z+ सुरक्षा है, क्या मै इनसे पूछ कर घर जाऊंगा…
नई दिल्ली, Big Breaking: छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार व दिल्ली पुलिस व वहा के प्रशासन व्यवस्था पर तंज कस्ते हुए ट्वीट किया है और कहा है कि- मैं अपने घर में इनसे पूछकर जाऊँगा? मैं अपने कार्यालय इनसे पूछकर जाऊँगा? मैं नक्सल प्रदेश से आता हूँ, मुझे Z+ सुरक्षा है. मुझसे कह दिया जाता है कि सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी लेकर जाएँगे. मुझे बीच सड़क पर एक घंटे तक रोक दिया जाता है. आखिर साज़िश क्या है?
मैं अपने घर में इनसे पूछकर जाऊँगा?
मैं अपने कार्यालय इनसे पूछकर जाऊँगा?मैं नक्सल प्रदेश से आता हूँ, मुझे Z+ सुरक्षा है.
मुझसे कह दिया जाता है कि सिर्फ एक सुरक्षाकर्मी लेकर जाएँगे.
मुझे बीच सड़क पर एक घंटे तक रोक दिया जाता है.
आखिर साज़िश क्या है?#डरेंगे_नहीं
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 15, 2022
बता दे कि ED के खिलाफ भूपेश बघेल, अधीर रंजन चौधरी समेत कई बड़े कांग्रेसी नेता मंगलवार को धरने पर बैठे है. कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”क्या हम आतंकवादी हैं? तुम हमसे क्यों डरते हो? वे कांग्रेस नेता- कार्यकर्ता पर पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं।” आगे कांग्रेस नेता ने कहा – ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते।