Mouni Roy First Look In Brahamastra: मिलिए अंधेरे की रानी ‘जुनून’ से…. सामने आया मौनी का फर्स्ट लुक,देखते ही खड़े हो जाएंगे रोगंटे…
मुंबई, Mouni Roy First Look In Brahamastra: अयान मुखर्जी की बहुचर्चित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है. इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ (Brahmastra Part One: Shiva) का ट्रेलर कल 15 जून को रिलीज होगा. ट्रेलर के रिलीज होने से पहले फिल्म के मेकर्स एक-एक करके सभी अभिनेताओं के कैरेक्टर के लुक को रिलीज कर रहे हैं. इस बीच, अब फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय का लुक जारी किया गया है. मौनी रॉय ने अपने लुक को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. मौनी रॉय के अलावा डायरेक्टर करण जौहर ने भी ट्विटर पर मौनी रॉय के लुक का पोस्टर शेयर किया है.
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ में अपने लुक को शेयर किया है. मौनी रॉय का लुक डराने वाला है. मौनी रॉय के इस लुक को देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन दिया है- ‘5 साल की कड़ी मेहनत के बाद, संभावना अब हकीकत में बदलने जा रही है. कर ले सबको वश में अपने, अँधेरे की रानी है. ब्रह्मास्त्र को हासिल करना, यह जुनून ने ठानी है.’ उन्होंने आगे लिखा- ‘मिलिए डार्क फोर्सेज की लीडर से… हमारी मिस्टीरियस क्वीन ऑफ डार्कनेस… जूनून!’
View this post on Instagram