Jubin Nautiyal Birthday : ऑडिशन में हुए थे रिजेक्ट, आज टॉप सिंगर में नाम, जानिए जुबिन की कहानी
Raipur : Jubin Nautiyal Birthday संगीत की दुनिया में अच्छे गाने वाला और चर्चित कलाकार बनना दोनों बहुत अलग है। वहीं जब इंडस्ट्री की चका चौंद देखकर छोटी जगह से आने वाले संगीत कलाकारों को थोड़ी आउटसाइडर का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही एक सिंगर है जिनको शुरूआती करियर में ही निराशा का मुँह देखना पड़ा था।
मगर कच्ची उमर की संगीत के प्रति लगन उन्हें पंख लगाने से नहीं रोक सके। वह सिंगर है जुबिन नौटियाल, उत्तराखंड के देहरादून में साल 1989 में जन्म लिया और 4 साल की उम्र से संगीत के प्रति रूचि के साथ उन्होंने संगीत को अपना पहला प्यार चुन लिया। उनकी बैंड का एक युटुब चैनल भी जिसपर वह कवर सांग की वीडियो भी अपलोड करते थे। Jubin Nautiyal Birthday
Read More : Social media पर Viral हुए Jubin nautiyal और Nikita dutta, कहा – “Mast Nazron Se Allah Bachaye”, जानिए वजह
ऑडिशन में सोनू निगम को नहीं पसंद आया था गाना – Jubin Nautiyal Birthday
यह बात करीब 11 साल पुरानी है, जब जुबिन एक रियलिटी शो एक्स फेक्टर में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेने पहुंचे थे। शो के जज संजय लीला भंसाली, श्रेया घोषाल और सोनू निगम थे। ऑडिशन राउंड में जब जुबिन ने तीनों जजों को अपना गाना सुनाया तो सोनू निगम ने उन्हें साफतौर पर मना कर दिया। गाना खत्म होते ही सोनू ने कहा कि उनकी गायकी उन्हें जरा भी पसंद नहीं आई।
हालांकि श्रेया घोषाल की वजह से वह पहले राउंड में सलेक्ट हो गए, लेकिन कुछ ही समय बाद इस शो से एलिमिनेट हो गए। वह उस वक्त ऐसे माहौल में खुद को घोलने की कोशिश कर रहे थे मगर उस वक्त उनकी आवाज़ में निखार तालाश रहे सोने उनसे उस दिन खुश नहीं थे। Jubin Nautiyal Birthday
Read More : IIFA Awards 2022 Winners list: सलमान-शाहरुख को पछाड़ विक्की कौशल ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड , तो कृति सेनन रही बेस्ट एक्ट्रेस, यहां देखें पूरी लिस्ट किसको मिला कौन सा अवार्ड…
‘रहमान सर ने दी थी जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सलाह’
जुबिन ने बताया, “मैं उस समय केवल 18 साल का था. रहमान सर एक रियलिटी शो को जज करने आए थे। जैसे ही मैंने यह खबर सुनी, मैं उनसे मिलने के लिए सेट पर गया। जब मैं उनसे मिला, तब उन्होंने मुझे मेरे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण सलाह दी। उन्होंने मुझसे कहा कि ‘मुंबई ने हमेशा टैलेंट्स को प्रभावित किया है। आपकी आवाज में एक ओरिजनल क्वालिटी और यूनिकनेस है, लेकिन आप अभी बहुत छोटे हैं। धैर्य रखें. मैच्योर वॉइस पाने के लिए 2-3 साल और इंतजार करें।” यह बताते हुए जुबिन कहते हैं, “रहमान सर के शब्द अभी भी मेरे दिल में ताजा हैं।”