Govinda-Krushna Abhishek: मामा-भांजे के बीच खटास हुई ख़त्म, कृष्णा के माफ़ी मांगने पर गोविंदा ने कही यह बात, पढ़िए पूरी खबर
गोविंदा ने भी कृष्णा को माफ कर दिया है और ये कारनामा एक्टर और होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में हुआ है
रायपुर। सुपर स्टार गोविंदा और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच रिश्तों की खटास अब नहीं रही। लंबे समय से गोविंदा अपने भांजे से नाराज चल रहे थे। इसके लिए कृष्णा ने कई बार माफ़ी भी मांगा है लेकिन नाराजगी ख़त्म नहीं हो रही थी। अब जानकरी मिल रही है की गोविंदा ने भी कृष्णा को माफ कर दिया है और ये कारनामा एक्टर और होस्ट मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में हुआ है। मनीष पॉल ने कुछ दिनों पहले अपने शो में कृष्णा को बुलाया था और तभी कॉमेडियन ने मामा से पब्लिकली माफी मांगी थी। अब इस पर गोविंदा ने रिएक्शन दिया था।
READ MORE : Renee Gracie : ऐसी महिला जिसने रेसिंग को अलविदा कहकर रखा एडल्ट फिल्मो की दुनिया में कदम, पिता भी करते हैं सपोर्ट, जाने इसके पीछे की कहानी
मनीष पॉल ने अपने पॉडकास्ट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्टर गोविंदा कहते हैं, ‘कृष्णा के लिए, आरती के लिए आप लोग मेरी फेवरेट बहन के बच्चे हो। मुझे अपनी बहन से बहुत प्यार मिला था। आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए और इसका मुझे हमेशा से दुख है। लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं कि मेरे किसी भी बिहेवियर की वजह से आप दुखी हों। आप भी वो नहीं हैं।’
READ MORE : Jawaan Teaser : बॉलीवुड के किंग खान की अपकमिंग फिल्म ” Jawaan” का टीजर हुआ आउट , अलग ही एटीट्यूड में आए नज़र
गोविंदा आगे कहते हैं, ‘आपके लिए सदैव ही वो माफी है तो प्लीज रिलैक्स और आपके साथ कोई दिक्कत नहीं है। भगवान आपका भला करे, ऑल द बेस्ट, मेहनत करते रहो।’ इस वीडियो के कमेंट बॉक्स पर अभिषेक का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं भी आपसे बेहद प्यार करता हूं। इसके बाद कॉमेडियन ने हार्ट इमोजी भी बनाया है।’