Corona Update 14 June : नही थम रही प्रदेश में कोरोना की रफ्तार, फिर रायपुर से सर्वाधिक केस, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की बुलेटिन
Raipur : Corona Update 14 June छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ़्तार फिर से तेज़ हो चुकी है। प्रदेश में आज कुल 38 नए कोरोना मरीज पाए गए है। वहीँ राज्य में 10 कोरोना संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में आज कुल 0 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 195 है। आज प्रदेश में 1825 टेस्ट हुए है। सोमवार 13 जून को 43 कोरोना मरीजों की पुष्टि की गयी थी।
Read More : corona update : रायपुर में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, प्रदेश में बढ़ने लगे संक्रमण के मरीज, जानिए एक्टिव केस की संख्या
देखे जिलेवार मरीजो की संख्या – Corona Update 14 June
दुर्ग से 4, राजनांदगांव से 3, बालोद से 0, बेमेतरा से 0, कबीरधाम से 0, रायपुर से 18, धमतरी से 0, बलौदा बाजार से 2, जांजगीर- चाम्पा से 0, मुंगेली से 0, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 0, सरगुजा से 0, कोरिया से 1, सूरजपुर से 0, बलरामपुर से 3, जशपुर से 0, बस्तर से 0, कोंडागांव से 0, दंतेवाड़ा से 0, महासमुंद से 0, गरियाबंद से 0, बिलासपुर से 4, रायगढ़ से 0, कोरबा से 3, सुकमा से 0, कांकेर से 0, नारायणपुर से 0, बीजापुर से 0, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है ।
Corona Update 14 June CG
38 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 10 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/YkczqeWIzX
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 14, 2022