CG NEWS : विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी ‘आप’, छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान
छत्तीसगढ़ के लगभग 20,000 बीस हजार गांवों में ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान चलाया जा रहा
रायपुर। आम आदमी पार्टी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तयारी शुरू कर दी है। आप ने लोगों से सीधा संवाद करने अब के ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान की शुरुवात की है। विधानसभा चुनाव में अपना तीसरा विकल्प आम आदमी पार्टी को मान लिया है। पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल छत्तीसगढ़ में भी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान में कार्यकरता सिस्टम से कार्य कर रही है। जिला रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रभारी एवम् बिलाईगढ़ विधानसभा प्रभारी सिरिल कुमार घृतलहरे जी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष एवम स्टेट आब्जर्वर अजय कुर्रे के द्वारा रोजाना कार्यकर्ताओं से ग्राम संपर्क अभियान का एपडेट लिया जा रहा है. इसी कड़ी में सरसीवां ब्लॉक अध्यक्ष हरेन्द्र रंजन की टीम छत्तीसगढ़ के लगभग 20,000 बीस हजार गांवों में ग्राम मोहल्ला संपर्क अभियान चलाया जा रहा है।