CG Crime : 50 लीटर महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार, घर में बनाता था महुआ का शराब…
बलौदाबाजार। CG Crime लवन पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मरदा के एक घर में दबिश देकर 50 लीटर महुआ शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी घर में महुआ का शराब बनाता है और उसे शराब बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
Read More : CG Crime : लाखों रूपए चोरी के जेवर के साथ दो नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार…
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम मरदा में आरोपी शराब कोचिया दीपक कुमार टंडन अपने घर में महुआ शराब बनाने की फैक्ट्री बना रखा था। शराब बनाने के बाद वह पॉलीथिन में पैक कर बेचता था। जिससे पुलिस के टीम ने दबिश दी तो आरोपी अपने घर में महुआ शराब बना रहा था।
इस दौरान आरोपी से 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। पुलिस ने घर में छानबीन की, जिसमें महुआ शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले भारी संख्या में बर्तन, प्लास्टिक टब, डिब्बा, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा एवं महुआ पाउच पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार टंडन 29 वर्ष को आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।